वाराणसी

पेट्रोलियम पदार्थोंकी मूल्य वृद्धि के खिलाफ  कांग्रेस पार्टीकी साइकिल यात्रा


डीजल पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस पार्टी साइकिल यात्राकर विरोध जताया। जिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कमेटी तथा कांग्रेस के समस्त फ्रं टल के तत्वाधान में मंगलवार के शाम  काशी विद्यापीठ स्थित भारत माता मंदिर के परिसर से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने  डीजल पेट्रोल के लगातार हो रही मूल्य वृद्धि के खिलाफ  साइकिल यात्रा निकालकर सरकार की ध्यान अपने तरफ आकर्षित किया। कांग्रेस के कार्यकर्ता बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों को वापस लो जैसे तख्तियां साइकिलओं पर लगाकर सरकार विरोधी नारे लगाते बुलंद आवाज के साथ साइकिलओं की कारवा भारत माता मंदिर, सिगरा, रथयात्रा, लक्सा, गोदौलिया, चितरंजन पार्क होते हुए  दशाश्वमेध घाट पहुंचे जहां गंगा स्नान के उपरांत गंगा आरती में शामिल होकर सरकार को सद्बुद्धि तथा देश में सुख समृद्धि बना रहे मां गंगा से प्रार्थना किया। साइकिल यात्रा में शामिल रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने बढ़ते डीजल पेट्रोल सिलेंडर के दामों के खिलाफ  सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए  अपने वक्तव्य में कहा कि आम जनता से भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार का कुछ लेना देना नहीं है। भाजपा सरकार पूंजीपतियों के लिए सिर्फ  काम कर रही है काम कर रही है। इस दौरान मौके पर सेवादल प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर प्रमोद पांडये एप्रदेश महासचिव विश्व विजय सिंह, प्रदेश सचिव इमरान खान, जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार गौतम, डाक्टर जितेंद्र सेठ, डब्लू राय, रामाश्रय पटेल, विश्वनाथ कुंवर, आराधना यादव, ओमप्रकाश ओझा, राहुल राजभर, सरिता पटेल, मनीन्द्र मिश्र, पूनम कुण्डू, दुर्गा साहनी, आनंद पाठक, किशन यादव, ओम शुक्ल, धीरज सोनकर, विनीत चौबे, मनोज द्विवेदी,  सैय्यद हसन, राजू भारती, डाक्टर राजेश गुप्त, विनीत चौबे, साजिद अंसारी, अनुभव राय, गोपाल पटेल, समीर खान, मनोज यादव इत्यादि जन उपस्थित रहे।