मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर, खतौली विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है। शाम 5 बजे तक मैनपुरी में 51.2 %, रामपुर में 31.2 % और खतौली में 54.5% तक मतदान हुआ है। वोटिंग के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि पुलिस लोगों को वोट डालने नहीं दे रही हैं। इसके बावजूद चुनाव आयोग आंखें मूंदे बैठा है।इस चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा है। एक तरफ मैनपुरी सीट का रिजल्ट देश की राजनीति में अखिलेश का राजनीतिक कद तय करेगा, तो दूसरी तरफ रामपुर सीट आजम खान के परिवार की राजनीति का भविष्य तय करेगी। वहीं, मुजफ्फरनगर की खतौली सीट पर भाजपा अपना वर्चस्व बनाए रखना चाहती है।बहरहाल, इन तीनों सीट का रिजल्ट 8 दिसंबर को आएगा, लेकिन राजनीतिक जानकार बताते हैं कि तीनों ही जगह कांटे की टक्कर है।आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने कहा कि रामपुर उपचुनाव नहीं हो रहा बल्कि धांधली की जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा जुल्म किया जा रहा है। मारपीट की जा रही है। वोटरों को धमकाया, पीटा जा रहा है। बूथों पर जाने नहीं दिया जा रहा है। गली- मोहल्लों में बैरिकेडिंग लगाए गए हैं। वोटरों को वोट डालने नही दिया जा रहा है।अब्दुल्ला आजम ने कहा-हमने तो पहले भी कहा था कि सर्टिफिकेट भाजपा के कैंडिडेट को वैसे ही दे दें। पुलिस वगैरह लगाकर प्रशासन इतना पैसा क्यों खर्च कर रहा है। क्यों बर्बाद कर रहे हैं।रामपुर में वोटिंग के दौरान शौकत अली मार्ग पर स्थित पोलिंग बूथ पर सपाइयों के बिस्तर पर हुई तोड़फोड़ हो गई। सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपाइयों पर पोलिंग बूथ के बाहर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। प्रशासन के अफसरों से सपा कार्यकर्ताओं ने शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई न होती देख हंगामा कर दिया।मैनपुरी में भोगांव विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ला पथरिया में बूथ संख्या 250 पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पैसे बांटने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जहां पैसे बांटे जा रहे हैं। उसके पीछे भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य का बैनर भी लगा हुआ है। दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Related Articles
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को लिखा पत्र, की ये खास अपील
Post Views: 851 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्राम प्रधान निगरानी समितियों के जरिए कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों वाले बच्चों की पहचान कर उनके लिए विशेष औषधि किट वितरित कराएं. लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव’ का लक्ष्य हासिल करने के लिए ग्राम […]
Indian Railway: दीवाली और छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने चलाईं ये स्पेशल ट्रेनें –
Post Views: 152 पीडीडीयू नगर (चंदौली)। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल गुना, सागर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन […]
Lakhimpur Kheri: लखनऊ के पुलिस कमिश्नर बोले- राहुल गांधी को एयरपोर्ट पर रोका जाएगा,
Post Views: 545 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने कुछ सहयोगी नेताओं के साथ लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जाने के लिए बुधवार को लखनऊ (Lucknow) पहुंच रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें यहीं रोकने का निर्णय किया है. लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर (DK Thakur) ने बताया कि लखीमपुर खीरी और […]