Uncategorized

चन्दौली I चुनाव अधिकारी को हटाने के लिए प्राचार्य का किया घेराव


सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की तिथि की घोषणा हुई नही है। लेकिन कॉलेज परिसर में छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होगया है। बुधवार को सकलडीहा पीजी कॉलेज में समाजवादी छात्र सभा से जुड़े छात्रों ने चुनाव अधिकारी को हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रभारी प्राचार्य का घेरॉव किया। दो दिनों में चुनाव की तिथि की घोषण नही होने पर धरना प्रदर्शन पर बैठने की चेतावनी दिया। अंत में अपनी मांगों के सम्बंध में ज्ञापन सौपा।समाजवादी छात्र सभा से जुड़े छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन की ढ़ुलमुल रवैया के कारण कॉलेज परिसर में अराजकता का माहौल है। कॉलेज में साफ सफाई, शुद्ध पेयजल और पठन पाठन बाधित हो रहा है। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि नवनियुक्त चुनाव अधिकारी रहते चुनाव हो पाना संभव नही है। दो बार चुनाव स्थगित होगया है। ऐसे में चुनाव अधिकारी को हटाकर दो दिनों के अंदर चुनाव तिथि की घोषणा कराने मांग को लेकर प्राचार्य कक्ष में प्रभारी प्राचार्य का घेरॉव किया। प्रभारी प्राचार्य डा० अरूण उपाध्याय ने नियमानुसार विचार कर समस्याओं का निदान का भरोशा दिया। इस मौके पर छात्र नेता मुकेश सिंह यादव, सत्यप्रकाश यादव, पुत्तुल, बाबूलाल यादव, कुलदीप यादव, भरत यादव, अभिषेक यादव शिवदयाल, धनंजय, मुकेश, शिवलोक, हलचल, सन्नी रावत, रामदयाल, नितिश, प्रियांशु सिंह, सोनू, सतेन्द्र यादव, सत्या आदि मौजूद रहे।