पठानकोट: पंजाब से गुजर रही भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम चरण में पठानकोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर जम कर हमले किए। यूपीए और एनडीए का तुलनात्मक अध्ययन करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जो योजनाएं जाती थी वह लोगों के भलाई के लिए होती थी जबकि एनडीए सरकार की योजनाएं डर पैदा करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार डर पैदा करके नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है।
किसानों को नहीं मिला बीमा योजना का लाभ
राहुल गांधी ने 3 कृषि कानून, अग्निवीर योजना और नोट बंदी का जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी ने लोगों में डर पैदा किया। राहुल ने कहा की आज तक उन्हे कोई ऐसा किसान नहीं मिला जिसने कहा हो की उसे कृषि बीमा योजना का लाभ मिला हो।
रिमोट से चल रही पंजाब सरकार
पंजाब में आम आदमी सरकार पर हमला करते हुए राहुल ने कहा की क्या व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री भगवंत मान को पसंद करते हैं क्योंकि वह दोनों ही लोकसभा में एक साथ थे लेकिन पंजाब की सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही है जिसका उन्हें दुख है। पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने किसानों से पूछा की सरकार कैसी चल रही है तो उन्हें बताया गया कि यह सरकार रिमोट से चल रही है। रिमोट यानी आरसी ( राघव चड्ढा)। राहुल ने कहा कि पंजाब का पैसा गुजरात के चुनाव में लगाया गया या सही नहीं है।