आज संवाद. कोइरौना (भदोही)। भदोही से बड़ी खबर है, जहां कोइरौना थाना इलाके के सीतामढ़ी से सटे गांव बनकट उपरवार में मंगलवार की शाम मिट्टी की दीवार के नीचे दबकर अमरेश शर्मा के दो पुत्रों की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पाकर पुलिस अफसरों के साथ मौके पर भारी पुलिस टीम पहुंच गई है। तो परिजनों के बीच कोहराम मच गया है।
बता दें कि अमरेश का परिवार तेरहवीं में शामिल होने घर आया हुआ था। कच्चे घर में निर्माण कार्य चल रहा था। मिस्त्री एवं मजदूर मिट्टी के दिवाल को गिरा रहे थे। इसी दौरान प्रथमेश शर्मा 13 वर्ष एवं छोटे भाई मयंक शर्मा 8 वर्ष साइकिल चलाते हुए दिवाल के पास पहुंच गए और गिरते दिवाल के नीचे दब गये। जिससे दोनों सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अमरेश परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। अमरेश के पिताजी का निधन हो गया था। जिसमें परिवार के सभी लोग घर आए थे। सोमवार को तेरहवीं का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और कच्चे घर में निर्माण कार्य चल रहा था। मिस्त्री एवं मजदूर मिट्टी के दिवाल को गिरा रहे थे। इसी दौरान प्रतिनेश शर्मा 13 वर्ष एवं छोटे भाई मयंक शर्मा 8 वर्ष साइकिल चलाते हुए दिवाल के पास पहुंच गए और गिरते दिवाल के नीचे दब गये। जिससे दोनों सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दो भाई और एक बहन थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने हेतु शव को कब्जे में लिया है। देर शाम तक क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर व थानाध्यक्ष कोइरौना बृजेश कुमार सहित भारी पुलिस टीम मौके पर कार्रवाई में जुटी हुई थी।