चंदौली

पशु आश्रय स्थलका किया निरीक्षण


चकिया। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड 7 सिविल लाइन पश्चिमी में स्थित ब्लाक परिसर में बने पशु आश्रय केंद्र का उप जिलाधिकारी अजय मिश्र व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर एसपी पांडेय ने गुरुवार को  निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी अजय मिश्रा ने कहा कि लगन, बरात व अन्य आयोजनों में बचे खाद्य पदार्थ जहां.तहां फेंक दिए जाते है। ध्यान रहे फूड खाद्य पदार्थ व हरी सब्जी, फल  सड़ी गली न रहे। खाद्य पदार्थों व सब्जियों की जांच पशु चिकित्साधिकारी नियमित रुप से स्वयं करें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने आश्रय केंद्र में पल रहे पशुओं के बीमार होने पर उन्हें अन्य पशु अन्य स्वस्थ पशुओं से अलग रखकर समुचित इलाज किए जाने का निर्देश उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिया। परिसर की साफ.सफाई चुने के छिड़काव पर विशेष नजर बरतने का निर्देश दिया और कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पशुओं के पेयजल, छाया, लाइट समेत अन्य व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मेही लाल गौतम, राजकीय पशु चिकित्सालय के उपमुख्यचिकित्साधिकारी डाक्टर आरपी भारती, नियाजउद्दीन वारसी, गुलाबचंद, रामसेवक, अजीत कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।