चंदौली

चंदौली।कार्यप्रणाली पर सुधार लायें चिकित्सक:डीएम


चकिया। नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय का जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने शुक्रवार को निरीक्षण किया चिकित्सालय में स्थापित पोषण पुनर्वास केंद्र बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की स्थाई ड्यूटी लगाने का आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने दवा और भोजन के बारे में मरीजों से जानकारी लिय फिजीशियन डाक्टर सत्येंद्र सिंह के यहां मरीजो की सख्या के बारे में जानकारी लिया मरीज ना होने पर नाराजगी जताई। और कहां कि समय से चिकित्सालय पहुंचकर ओपीडी किए जाने का निर्देश दिया। चिकित्सालय के बाल गहन चिकित्सा कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, वार्ड, शौचालय आदि की साफ सफाई का हाल जाना। वार्ड में भर्ती मरीजों से बात कर अस्पताल से मिलने वाली नि:शुल्क सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। योगा वैलनेस सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी हासिल की। एक्स.रे कक्ष का निरीक्षण करते हुए समीप स्थित डाक्टर सतेंद्र सिंह के चैम्बर में पहुंचे जहां एक भी मरीज न होने पर नाराजगी जताते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया। अल्ट्रासाउंड जांच नहीं होने की शिकायत पर मालूम हुआ कि पिछले दो वर्ष से चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो पाई है। आक्सीजन प्लांट, समीप स्थित निर्माणाधीन पीआईसीयू भवन का निरीक्षण करते हुए अविलंब कार्य पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश कार्रवाई संस्था को दिया। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से कहा कि अस्पतालों में शासन के मंशा के अनुरुप कार्य किये जायेंगे। समय से चिकित्सकों की उपस्थिति के साथ ही मरीलों की समस्याओं का निराकरण के लिए समय पर तैयार रहे। बिना बताये चिकित्सकों की गैर हाजिरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गरीब परिवार के लोग अस्पताल में इस आशा के साथ आते हैं कि सरकार ने अस्पतालों में अच्छी व्यवस्थाएं कर रही है जिसका हमें लाभ मिलेगा। जिनके भरोसे को बनाने का काम हम सभी का है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसके श्रीवास्तव, सीएमएस अजय सिंह गौतम, सर्जन डाक्टर अशोक सर्जन, डाक्टर निशांत उपाध्याय, डाक्टर आर आर यादव आनन्द सिंह अन्य अधिकारी चिकित्सक उपस्थित रहे।