रूपनगर: मोरिंडा में दिनदहाड़े 21 मार्च को मोटरसाइकिल सवार एक कर्मचारी से 3 लाख 13 हजार रुपये लूटने वाला गिरोह पकड़ लिया है। गिरोह के 6 सदस्यों से वारदात में इस्तेमाल किए गए तेजधार हथियारों, दो मोटरसाइकिलों और लूट की राशि में से 53 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। रूपनगर के एसएसपी विवेकशील सोनी ने बताया कि आरोपितों में एक नाबालिग भी शामिल है। उसे जुविनाइल जेल में भेजा जाएगा।
21 मार्च दोपहर साढ़े बारह बजे रेडीएंट
एसएसपी ने बताया कि 21 मार्च दोपहर साढ़े बारह बजे रेडीएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 35 डी चंडीगढ़ के मोरिंडा में रहने वाले कर्मचारी गौतम वधवा पुत्र राज कुमार वधवा से मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने तीन लाख तेरह हजार रुपये की नकदी छीनकर भाग गए थे।
3 लाख 13 हजार 887 रुपये जमा करवाने के लिए जा रहा
गौतम वधवा ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि जब वो ओलंपिक पैलेस मोरिंडा से थोड़ा आगे अपने मोटरसाइकिल पर शहर वाली साइड कैनरा बैंक मोरिंडा में 3 लाख 13 हजार 887 रुपये जमा करवाने के लिए जा रहा था तो कुछ नौजवानों ने उसके मोटरसाइकिल को घेर लिया और उस पर दात से वार करके उसका कैश छीनकर वेरका प्वाइंट मोरिंडा की तरफ भाग गए।
थाना मोरिंडा में एफआइआर नंबर 20 के तहत अज्ञात लुटेरों के खिलाफ डकैती, चोरी और मारपीट करने के आरोप में कार्रवाई की थी। एसएसपी ने बताया कि इस मामले की तफ्तीश मोरिंडा के डीएसपी नवनीत सिंह माहल की अगुआई में थाना सिटी मोरिंडा के एसएचओ गुरसेवक सिंह की टीम ने की।
रूपनगर के थाना मोरिंडा के गांव ककराली
पुलिस ने आरोपितों में जिला रूपनगर के थाना मोरिंडा के गांव ककराली का मनवीर सिंह उर्फ मनी, थाना मोरिंडा के गांव काईनौर के करमजीत सिंह उर्फ हनी और अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श उर्फ भोला तथा मोहाली जिला के थाना खरड़ के गांव सहोड़ा के जसप्रीत सिंह और जगपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे वारदात में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल, दो दात और एक कृपाण बरामद की हैं। आरोपितों से 53 हजार रुपये नकदी बरामद की है। आरोपितों से अगली पूछताछ में और भी वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद है।
दो आरिपितों की क्रिमिनल हिस्टरी
लुटेरा गिरोह में शामिल मनवीर सिंह उर्फ मनी और जगपाल सिंह उर्फ जग्गी की क्रिमिनल हिस्टरी है। मनी पर साल 2019 में थाना रूपनगर सिटी में एनडीपीएस एवं आर्मस एक्ट के तहत और 2016 में थाना मोरिंडा में मारपीट के आरोप में केस दर्ज हैं। जबकि जग्गी पर 2022 में थाना श्री आनंदपुर साहिब में चोरी के आरोप में मामला दर्ज है।