Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market : नकारात्मक वैश्विक संकेतों ने बाजार पर डाला असर, सेंसेक्स 341 अंक लुढ़का


  • नई दिल्ली। मध्य देशों में चल रहे तनाव और आईटी कंपनियों द्वारा तिमाही नतीजों का वित्तीय प्रदर्शन ने भी शेयर बाजार को प्रभावित किया है। आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले हैं। आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी और सेंसेक्स में भी गिरावट आई। अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों में मामूली वृद्धि की पृष्ठभूमि में उच्च ब्याज दरों की आशंका के बीच एशियाई बाजारों में गिरावट आई।

    यह शेयर गिरावट के साथ कर रहे हैं कारोबार

    इंफोसिस और एक्सिस बैंक समेत इंडेक्स में कुल 20 कंपनियों के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। इंफोसिस का शेयर सितंबर तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे। कंपनी के शेयर 1,426.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

    वहीं, सेंसेक्स की दस कंपनियां हरे निशान में रहीं। दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 84.25 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरकर 19,709.75 अंक पर आ गया। इसमें 27 सूचकांक घटक नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे।

    वैश्विक बाजार में मिला-जुला कारोबार

    प्रमुख एशियाई सूचकांक लाल निशान में थे और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 2 प्रतिशत से अधिक गिर गया। अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े उम्मीद से थोड़ा अधिक आने के बीच गुरुवार को अमेरिकी और यूरोपीय बाजार नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी में भी गिरावट आई थी।

    रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक विकास जैन ने प्री-मार्केट ओपन नोट में कहा

    इन्फोसिस द्वारा वित्त वर्ष 2024 के उम्मीद से कम आय मार्गदर्शन की घोषणा के बाद घरेलू बाजारों में अंतर कम होने की उम्मीद है और अमेरिका में सितंबर में मुद्रास्फीति अनुमान से थोड़ी ऊपर थी। अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़ने के साथ-साथ एशियाई बाजारों में गिरावट का असर घरेलू इक्विटी पर पड़ा।

    बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ोंके मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को 1,862.57 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।