बिहारशरीफ (आससे)। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत स्वनिधि योजना के अंतर्गत इस्लामपुर नगर पंचायत सभागार में सहायक समाहर्ता-सह-बीडीओ सुमित कुमार ने 40 लाभुकों को स्टेट बैंक इस्लामपुर द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया।
इस दौरान सहायक समाहर्ता ने ऋण लेने वालों को ऋण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के हित में फुटपाथी दुकानदारों को 10 हजार रुपये का ऋण दिया गया है, जिसको समय पर बैंक को लौटाना है तथा डिजिटल भुगतान करने पर 100 रुपया प्रतिमाह कैशबैक भी होगा।
सभी उपस्थित शाखा प्रबंधकों ने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु शेष बचे हुए को भी एक सप्ताह के अंदर ऋण स्वीकृति पत्र वितरण करने का आश्वासन सहायक समाहर्ता को दिया गया है। इस अवसर पर स्टेट बैंक, इंडियन बैंक, पीएनबी, डीबीजीबी, उत्कर्ष फाइनांस बैंक के प्रबंधक के साथ-साथ कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार, प्रधान सहायक रवि सिंह, रेखा कुमारी, अनुज कुमार, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।