नई दिल्ली। एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) जल्द ही अपनी प्रतिभूतियों (Securities) जैसे शेयर, बॉन्ड, डेरिवेटिव आदि को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट करेगी। एयरलाइन ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा,
अधिक निवेशकों तक पहुंचने के लिए कंपनी जल्द ही अपनी प्रतिभूतियों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड में सूचीबद्ध करेगी।
11 प्रतिशत से अधिक चढ़ा शेयर
एयरलाइन की तरफ से यह खबर आते ही स्पाइसजेट के शेयर सातवें आसमान पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 6.23 रुपये यानी 11.33 प्रतिशत चढ़कर 61.20 रुपये पर पहुंच गया।
आपको बता दें कि स्पाइसजेट को एनएसई पर लिस्ट होने के लिए वित्तीय मापदंडों सहित विभिन्न जरूरी चीजों को पूरा करना होगा। वर्तमान में कंपनी विमान पट्टेदारों के मुद्दों सहित कई बाधाओं से जूझ रही है और फंड रेज पर ध्यान कंद्रित कर रही है।