नई दिल्ली। Arshdeep Singh Ind vs SA 2nd T20: भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में अपने परफॉर्मेंस से हर किसी को निराश किया। उन्होंने दूसरे टी20 मैच में दो ओवर्स में 31 रन खर्च किए और इस दौरान कोई भी विकेट नहीं हासिल किया।
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अर्शदीप सिंह को उनके पहले ओवर में ही खूब परेशान किया। अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में कुल 24 रन बने, जिसके बाद ये मैच साउथ अफ्रीका की झोली में जाता हुआ नजर आया। सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए इस मैच में DLS के तहत साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से जीत मिली और इस जीत के साथ ही टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
IND vs SA: Arshdeep Singh दूसरे टी20 में साबित हुए महंगे
दरअसल, भारतीय टीम (IND vs SA 2nd T20) की गेंदबाजी दूसरे टी20 मैच में खराब नजर आई। पहले मोहम्मद सिराज ने खराब शुरुआत दिलाई और पहले ओवर में 14 रन खर्च किए। इसके बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने एक बार फिर रन लुटवाने का काम किया और उनके ओवर में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने 24 रन बटोरे।
बारिश की वजह से भारतीय टीम की पारी पूरी नहीं हो पाई थी और भारत ने 19.3 ओवर में 180 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद DLS के तहत साउथ अफ्रीका को 152 रन का लक्ष्य मिला, जिसे रीजा हेंड्रिक्स और एडन मार्करम की पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने 13.5 ओवर में हासिल कर लिया।
Arshdeep Singh ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी जमकर लुटाए रन
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में भी अर्शदीप सिंह रन लुटाते हुए नजर आए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अर्शदीप ने 4 विकेट हासिल किए, जबकि कुल 171 रन लुटाए। ऐसे में अर्शदीप सिंह का ग्राफ बढ़ने की बजाय गिरता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में उन्हें अपनी कमजोरियों को जल्दी ठीक करना होगा, क्योंकि टीम मैनेजमेंट उन्हें बार-बार मौका देते हुए नजर नहीं आ सकती है।