पटना। : बिहार में नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर आखिरकार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने चुप्पी तोड़ ही दी है। राबड़ी देवी ने बेहद तीखे अंदाज में नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। राबड़ी देवी ने अपने परिवार के ऊपर चल रही जांच को लेकर भी सरकार पर हमला बोला है।
पिछली बार हमलोग थोड़ी बुलाए थे: नीतीश कुमार
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने बड़ी बातें कहीं। राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने कहा कि पिछली बार भी नीतीश कुमार ने पलटी मारी थी तब वे खुद ही आए थे। हमने नहीं बुलाया था। जांच होने दीजिए, 25 साल से हमारे ऊपर जांच हो रही है लेकिन कहां कोई नई बात निकल कर आ रही है। हमारे साथ देश और बिहार की जनता है।
भड़क सकती है जेडीयू
राबड़ी देवी के बयान से जेडीयू भड़क सकती है। जेडीयू भी पलटवार कर सकती है। इतना ही नहीं सरकार बदलने के बाद से जेडीयू के नेता लगातार लालू परिवार पर निशाना साध रहे हैं।
तेजस्वी ने लालू और राबड़ी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
जनविश्वास यात्रा निकालने से पहले तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव और माता राबड़ी देवी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। लालू यादव ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि खूब मन लगाकर काम करो।