News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

देखते हैं शाहजहां शेख क्या करता है’, संदेशखाली मामले पर कलकत्ता HC ने ममता सरकार को लगाई फटकार


कोलकाता। कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने शेख शाहजहां को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया और कहा कि राज्य उसकी रक्षा करना जारी नहीं रख सकता।

वहीं, हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने संदेशखलीकांड के मुख्य आरोपित तृणमूल नेता शाहजहां शेख को तत्काल गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का भी आदेश दिया है।

कोर्ट ने फरार शेख शाहजहां को पकड़ने को लेकर ममता सरकार और बंगाल पुलिस से सवाल पूछे। कोर्ट ने कहा कि आखिर अब तक पुलिस शेख शाहजहां को गिरफ्तार क्यों नहीं कर सकी है।

हाई कोर्ट की सुनवाई पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर ममता सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा कि क्या अब ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहेंगी? वह लंबे समय से कानून से बचता रहा है।

बता दें कि आज भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी संदेशखाली पहुंचे और गांव की महिलाओं से मुलाकात की।