Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन राष्ट्रीय

Rituraj Singh के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, वरुण धवन से मनोज बाजपेयी तक, इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि


 नई दिल्ली। फिल्म और टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। 59 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण एक्टर को जान गवानी पड़ी। एक्टर के निधन पर पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। वहीं,  कई स्टार्स ऋतुराज सिंह के डेथ की खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

 

ऋतुराज सिंह ने अपने एक्टिंग करियर में कई स्टारर्स के साथ काम किया। टीवी से लेकर फिल्म तक, उनका एक शानदार करियर ग्राफ रहा है। ऐसे में कई स्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

परेशान हुए अरशद वारसी

ऋतुराज सिंह के निधन पर अरशद वारसी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। श्रद्धांजलि देते हुए एक्टर ने कहा, “मैं ये बात जानकर बेहद दुखी हूं। हम एक बी बिल्डिंग में रहते थे, प्रोड्यूसर के तौर पर वो मेरी पहली फिल्म का हिस्सा थे। एक अच्छा दोस्त और शानदार एक्टर को खो दिया…तुम्हारी याद आएगी भाई…।”

मनोज बाजपेयी ने दी श्रद्धांजलि

मनोज बाजपेयी ने भी ऋतुराज सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “ये कैसे सच हो सकता है रिट्ज? सुबह उठते ही ये दिल तोड़ देने वाली खबर मिली। मेरे दोस्त आपकी आत्मा को शांति मिले! ॐ शान्ति।”

वरुण धवन ने लिखा नोट

ऋतुराज सिंह ने ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में वरुण धवन के साथ काम किया था। इस फिल्म में वो एक्टर के पिता के किरदार में थे। ऐसे में वरुण ने भी ऋतुराज के निधन पर श्रद्धांजलि दी। एक्टर ने कहा, “ऋतुराज सर के साथ काम करने का बेहद शानदार अनुभव रहा और कुछ महीने पहले ही बेबी जॉन के सेट पर उनसे मुलाकात हुई थी। ओम शांति।”

दुखी हुए सोनू सूद

ऋतुराज सिंह के निधन से एक्टर सोनू सूद को भी दिखी किया। उन्होंने एक्टर की एक मुस्कुराते हुए तस्वीर शेयर की और कहा, “आपकी आत्मा को शांति मिले भाई।”

विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट

द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी ऋतुराज सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “ऋतुराज, मेरे दोस्त, आपने ऐसा होने कैसे दिया। कितना बाकी था… एक आर्टिस्ट कभी नहीं मरता। ॐ शान्ति।”

हंसल मेहता को नहीं हुआ यकीन

फिल्ममेकर हंसल मेहता के लिए ऋतुराज सिंह के निधन पर यकीन करना आसान नहीं है। उन्होंने एक्टर के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “ऋतुराज, मैं इस पर यकीन नहीं कर पा रहा हूं। के स्ट्रीट पाली हिल में मैंने उन्हें डायरेक्ट किया था, इस सफर में हम अच्छे दोस्त बन गए थे। आपके साथ वक्त बिताए हुए काफी वक्त हो गया है, लेकिन मेरे पास कई अच्छी यादें हैं। शानदार एक्टर और जिंदादिल इंसान। अचानक और बहुत जल्दी चले गए।”