पटना

पटना: शराबबंदी में गिरफ्तार हुए अन्य राज्यों के 5000 लोग : राम सूरत


पटना (आससे)। राज्य के राजस्व एवं निबंधन मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि शराबबंदी को लेकर काररवाई करते हुए राज्य की पुलिस ने पंजाब, हरियाणा और झारखंड से ५००० लोगों को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब ढोनेवाले १५ हजार वाहन जब्त किये गये हैं। श्री राय मंगलवार को विधान सभा में राजस्व एवं निबंधन विभाग से संबंधित अनुदान मांगों पर आयोजित वाद-विवाद में विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे।

विपक्ष की ओर से आरोप लगाया गया था कि राज्य में शराब माफियाओं  की एक समानांतर अर्थव्यवस्था चल रही है जबकि गिरफ्तारी और जेल सिर्फ दलित और महादलितों को हो रहा है। मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि कानून लागू करने का यह मतलब नहीं है कि अपराध शत-प्रतिशत खत्म हो जाये।

उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने अपराध की रोकथाम के लिए आईपीसी एक्ट लागू किया था वह आज भी कानून की धाराओं में विद्यमान है। बावजूद इसके अपराधिक घटनाएं हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने से महिलाओं का सशक्तीकरण हुआ, घरेलु हिंसा में कमी हुई, आपराधिक घटनाओं में भी कमी दर्ज की गयी।

उन्होंने बताया कि शराबंबंदी कानून में अनियमितता बरतने के कारण १८६ पुलिसकर्मियों तथा उत्पाद विभाग के ८ कर्मियों को बर्खास्त किया गया। इस मामले में अनेक थानेदारों की प्रोन्नति रोक दी गयी है। जो लोग यह आरोप लगाते हैं कि शराबबंदी के बाद पर्यटकों की संख्या में कमी आयी है वे जान लें कि देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में २१ प्रतिशत का इजाफा हुआ है।