भारत इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब बारी फटाफट क्रिकेट यानी टी-20 सीरीज की है. टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराया था जबकि अपने विजय रथ को भारतीय टीम क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में बढ़ाना चाहेगी. टीम इंडिया को पहले अपनी टीम चुनने में दिक्कत आ रही थी लेकिन विराट कोहली ने एक बयान देते हुए कहा है कि टीम इंडिया की टी-20 में ओपनिंग रोहित शर्मा लोकेश राहुल करने वाले हैं. बता दें कि पहले टी-20 से पहले विराट कोहली ने कहा, उन्हें ऐसा नहीं लगता कि धवन राहुल दोनों को प्लेइंग इलेवन में फिट किया जा सकता है.
पहले टी-20 से पहले विराट कोहली ने कहा, उन्हें ऐसा नहीं लगता कि धवन राहुल दोनों को प्लेइंग इलेवन में फिट किया जा सकता है. अगर रोहित खेलते हैं तो काफी सरल है. केएल रोहित लगातार हमारे लिए टॉप ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं वे दोनों हमारे लिए पारी की शुरुआत करेंगे. ऐसी स्थिति में, जहां या तो रोहित आराम करते हैं या केएल फिट नहीं होते हैं तो शिखर तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में रहेंगे. ऐसा माना जा रहा था कि धवन की ओपनिंग करेंगे क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया था फिर घरेलू सीरीज में भी अच्छा लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह पाना उनके लिए मुश्किल दिख रहा है. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे में टी-20 का हिस्सा नहीं थे. रोहित ने जनवरी-फरवरी 2020 में अंतिम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 65 नाबाद 60 रन बनाए थे. पिछले पांच टी20 मैचों मे रोहित ने तीन पारियों में अर्धशतक बनाए हैं. दूसरी ओर, राहुल ने पिछली पांच टी20 क पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है, लेकिन उन्होंने अच्छी शुरूआत की है. उन्होंने 39, 45, 51, 30 0 बनाए हैं.
साफ है कि विराट कोहली कोच रवि शास्त्री ने तय कर लिया है कि अहमदाबाद में होने वाले पहले टी-20 में कौन ओपनिंग करने वाला है. ये तो थी ओपनिंग जोड़ी की बात लेकिन मिडल ऑर्डर से लेकर स्पिन तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी किसके कंधों पर होगी ये भी बड़ा सवाल है. टी-20 सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है खुद विराट कोहली ने कहा है कि उन्हें खुशी है कि भुवी फिर से टीम से जुड़ गए हैं. चलिए एक नजर डालते हैं भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर वॉशिंगटन सुंदर