Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राहुल गांधी ने निभाया अपना वादा, दिल्ली के नाई को दीवाली से पहले भेजा तोहफा


Hero Image

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली के सैलून संचालक से किया गया वादा पूरा किया है। राहुल गांधी बीते शुक्रवार को उत्तम नगर स्थित सैलून में दाढ़ी बनवाने पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने अजीत को कटिंग टूल किट और अन्य सामान भेजने का वादा किया था, जो उन्होंने किट भेजकर पूरा किया है। किट पाकर सैलून संचालक अजीत काफी खुश हैं।

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने दिल्ली के एक सैलून संचालक से किया गया अपना वादा पूरा किया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने दीवाली से पहले सैलून संचालक को तोहफा भेजा है। राहुल गांधी कुम्भकार कॉलोनी में शुक्रवार को आये थे। यहां अजीत ठाकुर के सैलून में उन्होंने दाढ़ी की ट्रिमिंग कराई थी। इस दौरान उन्होंने अजीत को कटिंग टूल किट व अन्य सामान भेजने की बात कही थी।