Latest News उत्तराखण्ड राष्ट्रीय

घायल ही नहीं, Uttarakhand में लाशें भी हो रही हैं रेफर; हल्‍द्वानी पहुंच रही कुमाऊं भर की डेडबॉडीज


हल्द्वानी । Uttarakhand News: आपने पहाड़ से घायलों व गंभीर मरीजों को हल्द्वानी रेफर करने की बातें सुनी और पढ़ी होंगी, मगर एक सच्चाई ये भी है कि ऊधम सिंह नगर समेत कुमाऊं के चार जिलों से लाशें भी रेफर हो रही हैं, क्योंकि हल्द्वानी व अल्मोड़ा को छोड़कर कहीं फारेंसिक एक्सपर्ट नहीं हैं।

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में घायलों के साथ-साथ लाशों को भी रेफर किया जा रहा है। हल्द्वानी और अल्मोड़ा को छोड़कर किसी भी जिले में फॉरेंसिक एक्सपर्ट नहीं हैं। संदिग्ध मामलों में मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए लाशों को हल्द्वानी और अल्मोड़ा भेजा जा रहा है। पूरे कुमाऊं में हर तीसरे दिन एक मौत संदिग्ध कारणों से होती है।

संदिग्ध मामलों में मौत का कारण स्पष्ट हो सके, इसलिए हल्द्वानी और अल्मोड़ा में एक्सपर्ट डाक्टरों से लाशों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पूरे कुमाऊं में हर तीसरे दिन एक मौत संदिग्ध कारणों से होती है। ऊधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में पोस्टमार्टम हाउस तो हैं, लेकिन वहां फारेंसिक एक्सपर्ट नहीं है।

संदिग्ध हालात में हुए मौत में पोस्टमार्टम करना आसान नहीं

साधारण मौत के मामलों में एमबीबीएस डाक्टर लाशों का पोस्टमार्टम कर लेते हैं, मगर जब मौत संदिग्ध हालात में हो तो पोस्टमार्टम करना आसान नहीं होता। काशीपुर, जसपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, रामनगर व नैनीताल से लाशें हल्द्वानी पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचाई जा रही हैं।

इस खबर को पूरा पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए