बलिया

गोपालनगर टाड़ी में सरयू नदी में विलीन हुआ छह मकान


ग्रामीण दहशत में, एक दर्जन मकान कटान के मुहाने पर, सामान समेटकर पलायन कर रहे लोग
बैरिया (बलिया)। सुरेमनपुर दियारांचल के गोपाल नगर टाड़ी में लगातार तीसरे दिन सरयू नदी के तल्ख तेवर में और 6 लोगों के मकान को अपने आगोश में ले लिया है। अब तक करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के आशियाना सरयू नदी में विलीन हो गया है जबकि आधा दर्जन लोगों के मकान कटान के मुहाने पर है जिसे गांव में दहशत की स्थिति है। ग्रामीण मजबूर होकर अपना आशियाना उजाड़ कर सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं। मंगलवार को लालजी चौधरी, गेनिया देवी, रामकान्त यादव, गीता देवी, नागेश्वर यादव, श्रीकांत यादव व शम्भु यादव समेत 6 लोगों के आशियाना सरयू नदी में विलीन हो गया है। जिससे लोगों का परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। प्रशासन की तरफ से मदद के नाम पर अभी तक एक तिरपाल भी कटान पीड़ितों को नहीं मिला है अलबत्ता दो दिन पूर्व मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार रजनीश रोशन सिंह ने आश्वासन जरूर दिया था कि तिरपाल खाद्यान्न जरूरी सामान तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। वहीं दूसरी तरफ विक्रमा यादव, महेश यादव, मंजू देवी सहित आधा दर्जन लोगों का मकान कटान के मुहाने पर है। मंगलवार को लगभग दो सौ चौड़ाई और 1 किलोमीटर की लंबाई में उपजाऊ जमीन सरयू नदी में विलीन हो चुकी है। लगातार कटान जारी रहने से ग्रामीण अपना अपना आशियाना उजाड़ रहे हैं। लगभग तीन करोड़ 40 लख रुपए की लागत से कराया गया कटानरोधी कार्य सरयू नदी में विलीन हो चुका है कहीं कटान रोधी कार्य का पता पता नहीं है वह कहां गया इसको लेकर गांव के लोग काफी आक्रोशित है। बाढ़ विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसकी जांच के लिए जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी से एसआईटी की गठन की मांग की है। उक्त गांव निवासी पूर्व प्रधान प्रदीप यादव, मंतोष यादव, गणेश यादव मुखराम यादव, परशुराम यादव यीशु यादव आदि दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बलिया व उप जिलाधिकारी से जान माल की रक्षा हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षित स्थानों पर बसाने की व्यवस्था करें जो लोग बेघर हुए हैं वह पुराने सुरेमनपुर रेलवे लाइन पर खानाबदोशों की तरह बेबसी ल्लाचरी की जिंदगी जीने को मजबूर है। उप जिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि गोपाल नगर टाड़ी पर नजर रखी जा रही है त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी