सोनभद्र

चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार


वांछित आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
डाला(सोनभद्र)। स्थानीय पुलिस द्वारा द्वारा गस्त के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बुधवार की सुबह एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। जबकि उसके साथ वाहन चोरी की घटना में शामिल वांछित आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के चौकी प्रभारी आशीष पटेल हमराहियों के संग क्षेत्र में भ्रमण व नवरात्रि के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान डाला- ओबरा संपर्क मार्ग पर स्थित अल्ट्राटेक के पीछे वाले गेट रेक्सहवां से चोरी की टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल के साथ आरोपी विनोद बैगा पुत्र लाल बहादुर निवासी चुनियरा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका एक और साथी मोनू बैगा पुत्र रामू बैगा निवासी गोरादह शामिल है। उधर, पुलिस वांछित आरोपी की तलाश में जुट गई है। टीम में चौकी प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबल सीताराम यादव, शिवशरन, हरी सिंह यादव शामिल रहे।
—————–