मोतीराम अड्डा। गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के गहिरा पासी टोला निवासी एक युवक की विद्युत स्पर्श से मौत हो गई ।गहिरा पासी टोला निवासी 19 वर्षीय आलोक पुत्र राम रतन सोमवार की सुबह करीब दस बजे घर में लगे टुल्लू पंप मोटर को ठीक कर रहा था इस दौरान विद्युत के चपेट में आ गया। परिजन आनन-फानन में एम्स ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । आलोक दो भाइयों में बड़ा था अभी उसकी शादी नहीं हुई थी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।