तेज रफ्तार बैगन आर कार एक सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गयी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये। यह दुर्घटना शनिवार को सुबह लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र के बेलवा बाबा बाजार में हुई। दुर्घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ जुट गयी थी। जानकारी के अनुसार सड़क किनारे खड़े ट्रक (संख्या यूपी-६५ जेटी-८३७४) में पीछे से वैगन आर कार (संख्या बीआर-०५ डब्ल्यू-५८३४) जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये। हादसे में अवध किशोर चौबे (६५ वर्ष) पुत्र शिवशंकर चौबे, निवासी सब्या चरगहा, जनपद चम्पारण, बेतिया (बिहार) की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि नीला चौबे (६० वर्ष), अमित कुमार (४० वर्ष), सौम्या चौबे (३७ वर्ष), सादिका चौबे (१० वर्ष) और अनामिका चौबे (छ: वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर थाना प्रभारी राजीव सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से पंडित दीनदयाल राजकीय अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों- अमित, सौम्या और सादिका चौबे को हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर आवश्यक कानूनी काररवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा, जबकि खड़े ट्रक और कार दोनों को कब्जे में लेकर पुलिस ने आगे की जांच प्रारंभ कर दी है।