खेल

जमशेदपुरकी नजर अजेयक्रम बरकरार रखनेपर


आईसीएल-७
वास्को (एजेन्सियां)। जमशेदपुर एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल-७) फुटबाल टूर्नामेंट में बुधवार को यहां एफसी गोवा के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश मौजूदा सत्र में छह मैच की अजेयक्रम को बरकरार रखने पर होगी। चेन्नइयिन एफसी के हाथों पहले मैच में मिली हार के बाद कोच ओवेन कोयले की टीम ने शानदार इच्छाशक्ति दिखाते हुए पिछले छह मैच से खुद को अजेय रखा है। बीते तीन मैचों में इस टीम ने सिर्फ एक गोल खाने के साथ दो क्लीन शीट हासिल किए हैं। टीम के अब तक के प्रदर्शन से खुश कोयले ने कहा हर मैच के साथ मेरे खिलाड़ी बेहतर होते जा रहे हैं। हमने उन क्षेत्रों पर ध्यान दिया है, जहां हमें सुधार की जरूरत थी। लड़कों ने इसमें हमारा साथ दिया है। जब आपके पास ऐसा दल हो तो आप अच्छा परिणाम हासिल कर सकते हैं। यह मुकाबला दो ऐसे खिलाडिय़ों के बीच की भिड़ंत का गवाह बनेगा जिन्होंने मौजूदा सत्र में सबसे अधिक गोल किए हैं। इगोर एंगुलो और नेरीजुस वाल्सकिस। इन दोनों के नाम छह-छह गोल हैं। दोनों अपने टीमों के लिए काफी अहम रहे हैं। दोनों ने अपनी टीमों के कुल लोगों के ७५ फीसदी गोल किए हैं। जमशेदपुर के लिए कुछ खिलाडिय़ों का चोटिल होना चिंता की बात है लेकिन इस टीम को खुशी है कि अइतोर मोनराय वापसी कर रहे हैं। मोनराय एक मैच के लिए निलंबित थे। इस बीच, गोवा की टीम अपने रक्षापंक्ति के साथ संघर्ष करती नजर आ रही है। इस टीम का डिफेंस उसकी कमजोरी बनकर उभरा है। बीते दो मैचों में इस टीम के गोल पोस्टके पास २९ शाट्स लगे है जिसमें १० निशाने पर था चिंता की बात यह है कि यह टीम लगातार दो मैच हार चुकी है। कोच जुआन फेरांडो की नजर हालांकि भविष्य पर है। वह पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते। कोचने कहा हमारे लिए आज ज्यादा अहम है और वह जमशेदपुर है। हां मैं दुखी हूं लेकिन जो बीत गया उसे नहीं बदल सकता।