Latest News TOP STORIES राष्ट्रीय

अब चार नहीं, आठ हफ़्ते बाद लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज़


कोवैक्सीन की समय-सीमा यथावत

राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह और कोविड-19 के लिए टीका प्रबंधन के राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की सिफ़ारिश पर केंद्र ने कोविशील्ड की दूसरी डोज़ की समय सीमा बढ़ाकर चार से आठ हफ़्ते कर दी है.

अध्ययन में पता चला है कि दूसरी डोज़ जब छह से आठ हफ़्तों के बीच दी गई तब शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ गई. हालाँकि आठ सप्ताह बाद दूसरी ख़ुराक देने पर ऐसा नहीं हुआ.

इससे पहले कोविशील्ड की दोनों खुराकों के बीच चार से छह हफ़्ते का अंतर रखने पर सहमति बनी थी. हालाँकि यह भी बताया गया है कि दो खुराकों के बीच समय बढ़ाने की बात केवल कोविशील्ड वैक्सीन के लिए है. कोवैक्सीन के मामले में समय-सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

सोमवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एनटीएजीआई और एनईजीवीएसी की अहम सिफ़ारिश को मान लिया है.