पटना

गोपालगंज: समाज से नशा मिटाने के लिए चिकित्सकों ने लिया संकल्प


गोपालगंज। जिले में नशा मुक्ति को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान की सफलता के लिए सीनियर डिप्टी कलेक्टर सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक पिंकी शर्मा ने सदर अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक की।

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसके गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि नशामुक्त समाज बनाने में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका अहम है। सबकी सहभागिता से ही समाज को नशा से मुक्त बनाया जा सकेगा।