चंदौली

पशु तस्करों-पुलिस के भागमभाग में घटनाएं हो रही घटित


चकिया। पशु तस्करों के पुलिस से भागमभाग के खेल में कई घटनाएं घटित हो चुकी है। जिसमें पशु तस्करों को अपनी जान भी गवानी पड़ी। पहला मामला मार्च 2004 को चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर बियर के पास पशु तस्कर के वाहन के आने की सूचना पर आई नगर तथा बबुरी थाने की फोर्स बिना चकिया पुलिस को सूचित किए ह्ी मुजफ्फरपुर जा पहुंची तथा शिकारगंज की ओर से आ रही पशु तस्कर की ट्रक को रोकने की कोशिश की ट्रक के न रुकने पर दोनों थाना की पुलिस ने तेज गति से भाग रहे ट्रक का पीछा प्रारंभ किया। जिसे सादुल्लापुर तिराहे पर बीच सड़क में खड़ी चकिया पुलिस की जीप को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिस दुर्घटना में दो सब इंस्पेक्टर तथा कई पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से चोट आई थी। दूसरा 1 जनवरी 2019 की सुबह इलिया थाना क्षेत्र के मालदह गांव में पशु तस्करों के वाहन से एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी यह घटना अपने आप में एक उदाहरण है। जब पशु तस्कर एक पिकअप में पशु लादकर बिहार ले जा रहे थे। पुलिस के पीछा करने के दौरान आपाधापी में इलिया थाना क्षेत्र के मालदह गाँव में सड़क किनारे रिहायशी झोपड़ी में पिकअप को घुसा दिया था। ओर एक परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। ताजी घटना मगरौर पुल से छलांग लगाकर तीन पशु तस्कर की हुई दोनों ही घटनाओं के दौरान इंस्पेक्टर नागेन्द्र सिंह ही थानों पर तैनात थे। दोनों घटनाओं में फर्क सिर्फ यह है कि पुलिस पशु तस्कर के वाहन का पीछा कर रही थी और घबराहट में वाहन चालक ने स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया। और घबराहट में पुलिस से बचने के लिए पशु तस्कर पुल से छलांग लगा दिए और मौत हो गई साथ ही दोनों घटना में एक और फर्क है कि 2 वर्ष पूर्व हुई घटना में इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया था जबकि इस घटना में यह फिलहाल बाल.बाल बच गए हैं। लोगों का मानना है कि कोतवाल पर उच्चाअधिकारियों की कृपा दृष्टि बन गई है। पशु तस्कर और पुलिस के गठजोड़ की कहानी पुरानी है जिसके चलते पशु तस्कर किस रूट से ले जाते हैं बिहार अदलहाटए से मिर्जापुर सीधे वह बड़े वाहनों पर पशुओं को कर लेकर शिकारगंज मुजफ्फरपुर मुरारपुर लतीफशाह होते हुए चकिया नगर के मोहम्मदाबाद से होते हुए इलिया मार्ग से मालदा गांव होते हुए बिहार में दाखिल हो जाते हैं। वैसे इस बार घटित घटना का जायजा लेने आईजी एसके भगत खुद मौके पर पहुंचे थे।