पटना

बिहार में मिले 2174 नये कोरोना मरीज


      • पटना में मिले 661 नये मरीज
      • बिहार में कोरोना से दस की मौत

पटना (आससे)। बिहार में कोरोना अब बड़ा खतरा बनता जा रहा है। जहां बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने आगामी 28 अप्रैल तक सभी दुकानों को शाम सात बजे के बाद बंद करने का फैसला लिया है। वहीं कई महीनों बाद पहली बार बिहार में एक दिन में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार के आंकड़े को पार कर गई है। शुक्रवार को 2174 नए संक्रमित मिले हैं। जिनमें सिर्फ पटना में ही 661 मरीज शामिल है, वहीं तीन मरीजों की बीमारी के कारण मौत हो गई है।

बिहार में पिछले विगत 24 घंटे में कुल 90,751 सैम्पल की जांच हुई है। जिनमें 318 मरीज ठीक हो चुके हैं। अबतक कुल 2,65, 048 मरीज ठीक हुए हैं।  वर्तमान में कोविड 19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 9357 है।बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 96.03 है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकडो के मुताबिक राजधानी पटना में ६६१ के बाद सबसे ज्यादा 191 मरीज गया में मिले हैं, वहीं अररिया २५, अरवल २७, औरंगाबाद १९, बांका १३, बेगुसराय १५, भागलवपुर १६३, भोजपुर ५०, बक्सर २५, दरभंगा २४, इस्ट चंपारण १९, गया १९१, गोपालगंज २६, जमुई १८, जहानाबाद ७३, कैमूर ११, कटिहार ९, खगडिया ९, किशनगंज २९, लखीसराय ७, मधेपुरा १६, मधुबनी १५, मुगेंर ७०, मुजफ्फरपुर १०६, नालंदा ५३, नवादा ३५, पूर्णिया  ५८, रोहतास ५२, सहरसा ३९, समस्तीपुर ५८, सारण ७१, शेखपुरा १७, शिवहर ७, सीतामढी २४, सीवान ३६, सुपौल १७, वैशाली २३, वेस्ट चंपारण में ३४ कोरोना के नए मरीज मिले है।

बिहार में कोरोना से दस की मौत

बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को इसकी चपेट में दस लोग आ गये। पटना एम्स और एनएमसीएच में चार-चार तथा पीएमसीएच में दो मरीज की मौत हो गयी। इनमें एक मुंगेर और एक पटना का रहनेवाला था।

फुलवारी से आससे के अनुसार पटना एम्स में शुक्रवार को अरवल के दो एवं पटना व मधेपुरा के एक-एक मरीज समेत कुल चार मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत अरवल फतेहपुर संडा निवासी 40 वर्षीय सुनील कुमार, अरवल के करपी निवासी 30 वर्षीय युवक राकेश कुमार, पटना के शास्त्रीनगर थाना के पटेल नगर निवासी 26 वर्षीय प्रिया कुमारी समेत मधेपुरा के आलमनगर निवासी 18 वर्षीय गौरव कुमार की मौत कोरोना से हो गयी।

वहीं 10 नये कोरोना पॉजीटिव मरीजों की कोविड वार्ड में भर्ती हुई है। इसके साथ ही एम्स कोविड वार्ड में कुल 110 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा 8 मरीजों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्प्ताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

पटना सिटी आससे के अनुसार बिहार के दूसरे बड़े अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार संख्या बढ़ रही है वहीं शुक्रवार को इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इस बात की जानकारी देते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह कि जिन मरीज की मौत हुई है, उसमें नालंदा के रहने वाले कुमार चन्द्रजीत की 34 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी (इआरएम-213, दिनांक-6-4-2021), रानी की सराय गया के रहने वाले अनुज कुमार की 11 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार (इआरपी-445, दिनांक-8-4-2021), लोको कॉलोनी बड़ी खगौल पटना के कृष्ण कुमार के 32 वर्षीय पुत्र समीर कुमार (इआरएम-230, दिनांक-9-4-2021) एवं मधुबनी महाबीर यादव के 65 वर्षीय पुत्र इंद्र नारायण यादव (इआरएम-219, दिनांक-7-4-2021) शामिल हैं।

साथ ही लाश को डब्लूएचओ व भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। अधीक्षक ने बताया कि अब तक अस्पताल में 217 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।