News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CWC बैठक में सोनिया गांधी बोलीं- टीकाकरण के लिए आयु सीमा घटाए सरकार,


  1. देश में कोरोना (Corona) के कहर के बीच आज कांग्रेस कार्यसमिति (CWC- सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने इस बैठक में देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा है कि सरकार को टीकाकरण के लिए आयु सीमा को घटाकर 25 साल किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अस्थमा (Asthma), मधुमेह (Diabetes) और कुछ अन्य बीमारियों से पीड़ित युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाए जाने की अपील की है।

सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक में सोनिया गांधी ने यह भी कहा, केंद्र सरकार को कोरोना से निपटने के लिए जरूरी चिकित्सा उपकरणों और दवाओं को जीएसटी से मुक्त करना चाहिए। कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के प्रसार पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने पर गरीबों को हर महीने 6 हजार रूपये की मदद देनी चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस की वजह से प्रतिदिन हो रही कड़ों लोगों की मौत सोनिया गांधी ने दुख जताया है। सोनिया गांधी ने कहा है कि इस संकट की घड़ी में अपना कर्तव्य निभा रहे स्वास्थ्यकर्मियों (Health workers) और दूसरे कर्मचारियों को कांग्रेस सलाम करती है।

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी (Pm Modi) को एक पत्र में लिखा। इस पत्र का उल्लेख किया और आरोप लगाया कि कई जगहों पर टीकों (Vaccines), ऑक्सीजन और वेंटिलेटर (oxygen and ventilators) की कमी हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए है।