सीकर: इस समय जब देश कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से प्रभावित है, तब आप राजस्थान (Rajasthan) के सीकर जिले के इस गांव से काफी कुछ सीख सकते हैं. इस गांव का नाम है सुखपुरा (Sukhpura), जहां 3 हजार लोग रहते हैं लेकिन इस गांव में आज तक एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ.
सुखपुरा गांव कोरोना को कैसे हरा रहा है?
इसकी वजह है कि इस गांव के लोगों का अनुशासन और सावधानी. पिछले साल जब देश में लॉकडाउन लगा था, तब इन लोगों ने गांव के सभी रास्तों पर एंट्री गेट बना दिए थे और बाहर से आने वाले लोगों की जांच शुरू कर दी थी.
हल्के में नहीं ली महामारी
इस काम में प्रशासन ने भी इनकी मदद की. लेकिन जो समझने वाली बात है वो ये कि इन लोगों ने कभी इस महामारी को हल्के में नहीं लिया. क्योंकि अगर ये लोग गम्भीरता नहीं दिखाते तो प्रशासन की मदद का भी कोई फायदा नहीं होता.