नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राजधानी के अस्पतालों में एक बार फिर ऑक्सीजन और ICU बेड की कमी की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ICU बेड की दिक्कत है, हमने केंद्र सरकार से 700-800 ICU बेड देने का अनुरोध किया है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”दिल्ली में पिछले 3 दिन से ऑक्सीजन की गंभीर समस्या चल रही है। कल 378 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भी नहीं आ पाया था, इसलिए कल बहुत गंभीर समस्या आई थी।” दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर सत्येंद्र जैन ने कहा, ”विभिन्न अस्पतालों में स्थिति अलग है। कुछ में 6 घंटे, कुछ में 8। हम इसे सहज स्थिति नहीं कह सकते।”
उन्होंने कहा, ”केंद्र ने आवंटन में वृद्धि की। वह सभी राज्यों को आवंटन कर रहा है। दिल्ली का कोटा आवश्यकता से कम था, उन्होंने अब इसे बढ़ा दिया। यदि एक या दो दिन में संकट हल हो जाता है, तो बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी।”
जैन ने कहा, ”आईसीयू बेड का संकट है। हमने केंद्र से अनुरोध किया है, मुझे लगता है कि वे हमें जल्द ही 700-800 आईसीयू बेड देंगे। हमने केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में 7000 बेड की मांग की है, उन्होंने हमें अभी तक 2000 के आसपास बेड दिए हैं।”