पटना

पटना: कोरोना हारेगा, हम जीतेंगे : प्रेम कुमार


      • विपक्ष आपदा की घड़ी में राष्ट्र और जनता की सेवा में सहयोग करे
      • सरकार ऑक्सीजन की दर 25 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर तय की

पटना (आससे)। कोरोना के अप्रत्याशित आये इस दूसरे वेग के बावजूद बिहार की स्थिति अभी भी अपने से विकसित राज्यों की तुलना में काफी बेहतर है, लेकिन हम सबको पूरी सावधानी बरतने की जरुरत है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें। केन्द्र और राज्य की मदद के हर आस से मिले भरोसे की सांस हारेगा कोरेाना, जीतेंगे हम। ये बातें आज प्रेम कुमार ने कही।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना संकटकाल में कई अहम फैसले लिये जिसमें मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए देश के उद्योपतियों के साथ बैठक कर ऑक्सीजन उत्पादन में इजाफा कराना। राज्यों को उद्योग जगत ट्रांसपोटरों और अस्पतालों को मिलकर काम करने की सलाह देना। देश में ग्रीन कोरिडोर बनाकर रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चला करके जल्द से जल्द ऑक्सीजन आपूर्ति, १००० टैंकरों व ट्रकों से आक्सीजन पहुंचाने का काम शुरू कराना।

बिहार को केन्द्र से मिलेगा ४० हजार रेमडेसिवीर की सुई। १९९ मैट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन बिहार को प्रतिदिन आपूर्ति। ऑक्सीजन को कस्टम ड्यूटी से छूट। कोविड वैक्सीन को कस्टम ड्यूटी से छूट। विदेशों से ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ई-टेंडर। वायुसेना के हेलीकॉप्टर से औक्सीजन की आपूर्ति।

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के ८० करोड़ लाभुकों को २ महीने मई और जून का मुफ्त अनाज देने की व्यवस्था। केन्द्र राज्यों को देगा मुफ्त टीका। कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने डायरेक्ट टैक्स के लिए विवाद से विश्वास स्कीम के तहत भुगतान की अवधि ३० अप्रैल से बढ़ाकर ३० जून तक कर दी।

उन्होंने कहा कि पीएम ने की स्वामित्व योजना की शुरूआत।

चार लाख लोगेां को प्रॉपर्टी कार्ड बांटे। सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक टैंक लिक्विड ऑक्सीजन के लिए मंगवाये। पीएम की अपील पर पिछले साल की तुलना में इस साल ४० प्रतिशत कम हुई प्रवासियों की घर वापसी, इससे वायरस का चेन तोडऩे में मददगार साबित हुआ। अभी तक १४ करोड़ लोगेां को मुफ्त टीकाकरण भारत सरकार करा चुकी है। इसी तहर बिहार सरकार ने डाक्टरों और कर्मियों की नियुक्ति जल्द करने की प्रक्रिया शुरू की, ६३३८ डाक्टर, ९५९४ एएनएम, फार्मासिस्ट १५३९, ईसीजी टेक्निशियन १६३ एवं सुपर स्पेशयिलिटी विभागों के लिए १८१६ पदों पर भर्ती बिहार में होगी।

बिहार में सभी को मुफ्त कोरोना टीकाकरण राज्य सरकार इंदिरा गांधी मेडिकल हास्पिल पटना में कोरोना मरीज का मुफ्त इलाज। राज्य सरकार ऑक्सीजन की दर २५ रुपये प्रति क्यूबिक मीटर तय की। गरीबों से अधिक पैसा लेकर कोरोना का इलाज करनेवाले निजी अस्पतालों की जांच करायेगी। राज्य सरकार प्रतिदिन अब आमलोगों को देगी सरकारी और निजी अस्प्तालों में खाली बेडों और आक्सीजन की जानकारियां।

उपरोक्त सुविधा हेतु केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, रात दिन काम करनेवाले कोरोना वारियर, इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया कर्मियों सहित उन तमाम लोगों को जो इस यज्ञ में सहयोग कर रहे हैं उन सबों का गुड मार्निंग। विपक्ष भी इस आपदा की घड़ी में राष्ट्र और जनता की सेवा में सहयोग करें।