पटना

पटना: डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का मनोबल बढ़ायें : उपमुख्यमंत्री


(आज समाचार सेवा)

पटना (आससे)। उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना फाइटर्स और फ्रंटलाइन वकर्स के कार्यों को समझें और सराहें। उन्होंने कहा कि कोविड की आपदा हमारे धैर्य, सूझ-बूझ, एकजुटता और सहनशक्ति की परीक्षा ले रहा है। इस विकट परिस्थिति में डॉक्टरों और पारा मेडिकल कर्मियों पर बड़ी जिम्मेदारी है।

निसंदेह वे फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में पिछले एक साल से अद्भुत सेवा भाव और समर्पण के साथ मानवता की सेवा में जुटे हुए हैं। समाज इन सबका हमेशा ऋणी रहेगा। कोविड की दूसरी लहर में अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं, जबकि डॉक्टरों की संख्या सीमित है।

ऐसे में उन पर काम का अभूतपूर्व दबाव है, ऐसे में आम लोग और डॉक्टर एक-दूसरे के प्रति सहयोगात्मक, संवेदनशील और सहाहनुभूतिपूर्ण रवैया अपनायेंगे तो इस संकट की घड़ी में भी कुछ पल सुकून के मिल पायेंगे। रेणु देवी ने कहा कि महामारी ने हमारे जीवन जीने का तरीक बदल दिया है। थोड़ा हम खुद को बदल लें। धैर्य और साहस से काम लेंगे तो बड़ी से बड़ी आपदा हमसे हार जायेगी।