Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी में कोरोना संक्रमण से उपजिलाधिकारी की मौत, पंचायत चुनाव में की ड्यूटी से लौटे थे


  • बदायूं: बदायूं जिले की सहसवान तहसील के उपजिलाधिकारी किशोर गुप्ता का गुरुवार को बरेली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. कोरोना संक्रमण से पीड़ित रहे गुप्ता करीब 60 साल के थे.

पंचायत चुनाव के दौरान हुये थे संक्रमित

जिलाधिकारी दीपा रंजन ने बताया कि किशोर गुप्ता सहसवान तहसील में उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात थे. पंचायत चुनाव के दौरान वह कोविड से संक्रमित हो गए थे और उनका बरेली के राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा था. देर रात उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हुई और आज सुबह पांच बजे उनका निधन हो गया.