Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

बाराबंकी: दो बार सांसद, तीन बार व‍िधायक रहे कमला प्रसाद रावत का न‍िधन, लंबे समय से थे बीमार


  • बाराबंकी, उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी से दो बार सासंद, तीन बार विधायक और यूपी सरकार में मंत्री रहे कमला प्रसाद रावत का शुक्रवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत के निधन से जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ अन्य पार्टी के नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है।

पहली बार कांग्रेस से बने थे सांसद

कमला प्रसाद रावत जन्म 6 जुलाई 1954 को हुआ था। वे बाराबंकी के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव में रहते थे। रावत की पत्नी धर्मी रावत भी विधायक रह चुकी हैं। इनके बेटे वेद रावत और बहू ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ा है। कमला प्रसाद रावत वो पहली बार कांग्रेस पार्टी से 1984 में सांसद बने थे। इसके बाद 2004 में दोबारा बसपा के टिकट पर सांसद बने। कमला प्रसाद रावत तीन बार विधायक भी रहे। बाद में उन्होंने समाजवादी पार्टी का का दामन थाम लिया था। कमला प्रसाद रावत बसपा सरकार में होम्योपैथिक विभाग के राज्य मंत्री थे।