पटना

सीतामढ़ी: परिहार में बनाया गया कोविड 19 कंट्रोल रूम, संक्रमित मरीजों को किया जाएगा फॉलोअप


परिहार (सीतामढ़ी)।   होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित मरीजों पर  विशेष ध्यान रखने एवं उन्हें उचित सलाह मशविरा देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिहार में कोविड-19 कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों का लगातार फोन से संपर्क कर उनसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर.पी.शाही ने बताया कि लगातार 24 घंटे संचालित होने वाले इस कंट्रोल रूम से प्रतिदिन उनका हालचाल पूछा जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार के असुविधा महसूस होने पर उन्हें उचित चिकित्सीय परामर्श दिया जा सके। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से पीरामल स्वास्थ्य एवं केयर इंडिया के द्वारा भी फोन कर इनके उपर निगरानी रखी जा रही है।

वहीं पीरामल स्वास्थ्य के बीटीओ सुधीर कुमार राय ने बताया कि प्रतिदिन फोन कर होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों का फालोअप किया जा रहा है। इसके साथ ही दबा खाने से लेकर कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां उनसे प्राप्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम जिला प्रशासन के पहल पर बनाया गया है। जिसका संपर्क नंबर 8544421867 है। वही  बताया कि इस नम्बर पर संपर्क कर सलाह मशविरा प्राप्त किया जा सकता है।