पटना। बिहार में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 13,534 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। रविवार को राज्य में संक्रमण का दर 15.13 फीसदी हो गया। एक दिन में कुल 89,393 सैंपल की कोरोना जांच की गई।
हालांकि एक दिन पूर्व शनिवार को राज्य में 13,789 नए कोरोना संक्रमित मिले थे और कुल 95,686 सैंपल की जांच हुई थी। संक्रमण का दर 14.41 फीसदी दर्ज किया गया था एवं 82 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हुई थी। शनिवार को संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77.10 फीसदी थी जबकि राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीज 1,08,202 थे।
राज्य में पटना सहित सात जिलों में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। पटना में सर्वाधिक 2748 जबकि वैशाली में 805, पश्चिमी चंपारण में 652, नालंदा में 611, बेगूसराय में 569, गया में 544 और भागलपुर में 535 नए संक्रमित मिले।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 25 जिलों में रविवार को सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इनमें पूर्णिया में 483, सहरसा में 428, औरंगाबाद में 410, सारण में 376, कटिहार में 374, गोपालगंज में 365, मधुबनी में 351, शेखपुरा में 306, मधेपुरा में 299, सुपौल में 295, मुजफ्फरपुर में 291, समस्तीपुर में 268, रोहतास 248, पूर्वी चंपारण में 239, अरवल में 237, खगड़िया में 223, सीवान 220, अररिया में 218, सीतामढ़ी में 165, बक्सर में 143, मुंगेर में 134, नवादा में 131, दरभंगा में 125, जहानाबाद में 107 और जमुई में 101 नए संक्रमित मिले।