Latest News नयी दिल्ली

Tamil Nadu: एमके स्टालिन का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता हुआ साफ, पीएम ने दी बधाई


  • तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव में डीएमके ने बड़ी बढ़त हासिल की है. जिसके चलते डीएमके अध्यक्ष स्टालिन को पीएम मोदी ने जीत की बधाई दी है.

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के दौरान डीएमके ने जीत हासिल की है और एआईएडीएमके को हार का सामना करना पड़ा है. जिसके चलते अब ये तय हो गया है कि डीएमके अध्यक्ष स्टालिन मुख्यमंत्री बनेंगे.. दरअसल तमिलनाडु में 234 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए हैं. जिसमें वोटिंग के मुताबिक डीएमके 132 सीटों पर आगे है, जबकि सामान्य बहुमत के लिए 118 सीटों की जरूरत होती है. वहीं एआईएडीएमके को 70 सीटें मिली जिसके चलते उसने सहयोगी दलों के साथ 74 सीटों पर बढ़त बनाई है. इससे पहले साल 2016 के विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके को 136 सीटें मिली थी जबकि डीएमके को सिर्फ 98 सीटें हासिल हुई थी. तब जयललिता दूसरी बार मुख्यमंत्री बनी थीं, लेकिन 5 दिसंबर 2016 को जयललिता का निधन हो गया था. जिसके चलते ओ. पन्नीरसेल्वम को मुख्यमंत्री बनाया गया था, पर ज्यादा दिन तक वो भी नहीं टिक सके तब पलानीस्वामी के सीएम बनाया गया था.

पीएम मोदी ने स्टालिन को दी जीत की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टालिन को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा ‘तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई, हम राष्ट्र की प्रगति में मिलकर काम करेंगे, क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करेंगे और साथ मिलकर कोविड 19 महामारी को हराएंगे’.