मुंबई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच सोमवार को सेंसेक्स 308 अंक की बढ़त के साथ अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। कोविड-19 के टीके को मंजूरी से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 307.82 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,176.80 अंक पर पहुंच गया। यह इसका नया रेकॉर्ड है। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 48,220.47 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.40 अंक या 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,132.90 अंक के अपने रेकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान इसने 14,147.95 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ। .सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया। टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलएंडटी के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टाइटन और पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट आई। विशेषज्ञों ने कहा कि कोविड-19 के दो टीकों मंजूरी मिल गई है। टीकाकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इससे बाजार की धारणा मजबूत हुई। भारतीय औषधि नियामक ने रविवार को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड और देश में विकसित भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। दिसंबर में निक्की इंडिया का विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) बढ़कर 56.4 पर पहुंच गया है। इससे भी बाजार की स्थिति और मजबूत हुई। नवंबर में यह 56.3 पर था। अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और हांगकांग के हैंगसेंग में लाभ दर्ज हुआ, जबकि जापान के निक्की में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे। इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.31 प्रतिशत बढ़कर 52.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
Related Articles
मौद्रिक नीति के नतीजों से बाजार सतर्क, सेंसेक्स और निफ्टी में सपाट कारोबार
Post Views: 437 नई दिल्ली, । मौद्रिक नीति समिति के नतीजों को देखते हुए आज बाजार में सर्तक कारोबार देखने को मिल रहा है। पहले सत्र के कारोबार में जहां ऑटो में गिरावट जारी है, वहीं एफएमसीजी में बढ़त देखने को मिल रही है। इसके अलावा आईटी, मेटल में बिकवाली तो कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड […]
Tesla, Google के शेयरों में आज से शुरू हो गई NSE IFSC पर ट्रेडिंग,
Post Views: 452 नई दिल्ली, । NSE के जरिए अब भारतीय निवेशक Google, Apple और Tesla के स्टॉक में ट्रेडिंग कर पाएंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज (NSE IFSC) ने चुनिंदा यूएस स्टॉक्स में ट्रेडिंग की घोषणा की है। यह ट्रेडिंग NSE आईएफएससी प्लेटफॉर्म के जरिए होगी। स्टॉक्स में […]
वर्ल्ड बैंक को चीन का डर, खुश करने के लिए बढ़ाई थी रैंकिंग, IMF चीफ पर आरोप
Post Views: 548 वॉशिंगटन. इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) चीफ क्रिस्टलीना जॉर्जीवा (Kristalina Georgieva) वर्ल्ड बैंक (World Bank) की एक रिपोर्ट में हेराफेरी करने के विवाद में फंस गईं हैं. उन पर चीन को खुश करने के लिए वर्ल्ड बैंक की ‘डूइंग बिजनेस रिपोर्ट’ (Doing Business Report) में बदलाव करने का आरोप लगा है. जब वह वर्ल्ड बैंक […]