Latest News खेल मनोरंजन

प्रकाश पादुकोण कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती, पत्नी-बेटी भी संक्रमित


नई दिल्ली. भारत के पूर्व दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं और बेंगलुरु के अस्पताल में इस संक्रमण से उबर रहे हैं. प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप का 1980 में खिताब जीतने वाले पहले भारतीय 65 साल के पादुकोण को इस हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है.

इस दिग्गज खिलाड़ी के मित्र और प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी (पीपीबीए) के निदेशक विमल कुमार ने पीटीआई को बताया, ”लगभग 10 दिन पहले प्रकाश, उनकी पत्नी (उजाला) और दूसरी बेटी (अनीशा) में लक्षण दिखाई दिए और उन्होंने परीक्षण कराया और नतीजे पॉजिटिव आए.”

उन्होंने कहा, ”उन्होंने स्वयं को पृथकवास में रखा है लेकिन एक हफ्ते बाद भी प्रकाश का बुखार कम नहीं हुआ इसलिए पिछले शनिवार को उन्हें यहां बेंगलुरू के अस्पताल में भर्ती कराया गया.” विमल ने कहा, ”वह अब ठीक है. उनके सारे अंग सही काम कर रहे हैं, उनकी पत्नी और बेटी घर पर हैं और उन्हें भी दो या तीन दिन में छुट्टी मिलने की उम्मीद है.”