News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

श्रीनगर में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में तीन सुरक्षाकर्मी और एक व्यक्ति घायल


  • श्रीनगर: श्रीनगर में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किये गए ग्रेनेड हमले में तीन सुरक्षाकर्मी और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने शहर के नवा बाजार इलाके में तैनात सुरक्षा बलों पर शाम करीब चार बजकर 45 मिनट पर ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा कि धमाके में सीआरपीएफ की ३६वीं बटालियन के दो सुरक्षा कर्मी, एक पुलिसकर्मी और एक व्यक्ति घायल हो गया।