पटना

बिहारशरीफ: कोविड पॉजीटिव से निगेटिव होते ही एक्शन मोड में डीएम


      • पीपीई किट पहनकर पहुंच गये विम्स स्थित कोविड वार्ड में और रोगियों की सुनी समस्या और लिया हालचाल
      • अस्पताल प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में कॉलेज में पुलिस पिकेट खोलने का निर्देश
      • डीएम ने कहा मेडिकल कॉलेज में 280 बेड का कोविड अस्पताल कार्यरत लेकिन जल्द बढ़ेगी बेडों की संख्या

बिहारशरीफ (आससे)। कोविड पॉजीटिव चल रहे जिलाधिकारी कोविड निगेटिव होते ही एक्शन मोड में आ गये है। लगभग 20 दिनों बाद जिला पदाधिकारी का कोविड रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आया, जिसके बाद शुक्रवार को समाहरणालय में सीएम के साथ वीसी के जरिये मीटिंग की और शनिवार को निकल पड़े कोरोना की जंग में। इसके तहत वे विम्स, पावापुरी पहुंचे जहां पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड में भर्ती कोविड संक्रमित रोगियों से मिले और उनका हालचाल लिये। उनकी समस्याओं को जाना और फिर अस्पताल प्रबंधन से लेकर अनुमंडल प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लोगों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिया।

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह शनिवार को विम्स पहुंचे और वहां वार्डों के निरीक्षण के बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीके चौधरी, प्रभारी अधीक्षक जिला स्तर से प्राधिकृत वरीय पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार, संस्थान के अन्य चिकित्सक, राजगीर के एसडीओ एवं एसडीपीओ आदि के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम ने आरटीपीसीआर जांच व्यवस्था की समीक्षा की और इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही संस्थान में मरीजों के लिए दवाओं का बफर स्टॉक कम से कम 15 दिनों का सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया।

डीएम ने ऑक्सीजन का उपयोग में निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा और यह भी कहा कि अनावश्यक इसकी बर्बादी ना हो इसपर नजर रखी जाय। बैठक में यह बताया गया कि कोविड कंफर्म रोगियों को चौथे तल्ले पर और सस्पेक्टेड कोविड रोगियों को तीसरे तल्ले पर रखा जा रहा है। डीएम ने कहा कि जैसे हीं सस्पेक्टेड केस कंफर्म हो तत्काल उन्हें चौथे तल्ले पर शिफ्ट करें। वार्डों में प्रतिनियुक्त किये गये चिकित्सक के विदित टाइम का रोस्टर वार्ड में भी लगाने का निर्देश दिया।

मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के दृष्टिकोण से तत्काल पुलिस पिकेट चालू करने का निर्देश एसडीओ तथा एसडीपीओ राजगीर को दिया गया और यह भी निर्देश मिला कि वहां लगातार दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। डीएम ने बताया कि अभी तक विम्स में 280 बेड का कोविड अस्पताल चल रहा है, लेकिन अगले तीन-चार दिनों में बेड को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।