जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
जहानाबाद। रविवार को जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने सदर अस्पताल के आपातकालीन सेवा कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को निदेश दिया कि अपने अपने निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर मरीजों का अनुश्रवण एवं ससमय उपचार सुनिश्चित करें। डीएम ने सभी चिकित्सकों, एएनएम को निदेश देते हुए कहा कि कोरोना लक्षण वाले अगर कोई भी मरीज आते है तो तुरंत उनका कोविड-19 का जाँच कराना सुनिश्चित करें।
उक्त जाँच मे जो भी व्यक्ति पॉजेटिव आते है, उन्हें तुरन्त आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करें। साथ ही निदेश दिया कि किसी भी दवाई की आवश्यकता हो तो तुरंत प्रभारी अधीक्षक, सदर अस्पताल अथवा प्रबंधक से सम्पर्क कर आपूर्ति करायें। साथ ही प्रभारी अधीक्षक और प्रबंधक को निदेश दिया कि जिस दवाई की खपत जैसे ही 80 प्रतिशत होती है, वैसे ही उसको मंगा लें तथा आवश्यकता पड़ने पर बाजार से भी क्रय कर आपूर्ति सुनिश्चित करायें।
डीएम ने बताया कि जिले में कोविड-19 के पॉजेटिव मरीजों के लिए जिले में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध है और जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग निरंतर इसके उन्नयन के लिए प्रयासरत है।