अपर पुलिस महानिदेशक डॉ॰ करुणा सागर की पहल पर संस्था ने कराया उपलब्ध
जहानाबाद। बिहार झारखंड सभा मेम्बर्स, न्यू साउथ वेल्स, सिडनी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन द्वारा सदर अस्पताल को पोर्टेबल हाई फ्रिक्वेंसी डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराया गया। कोरोना संक्रमण काल में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की सख्त आवश्यकता थी, जिसकी पूर्ति बीजेएसएम, न्यू साउथ वेल्स सिडनी स्वयंसेवी संस्था के द्वारा की गयी। विदित हो कि अपर पुलिस महानिदेशक डॉ॰ करुणा सागर और जिलाधिकारी नवीन कुमार के बीच कोरोना संक्रमण को लेकर बातचीत के दौरान इस एक्स-रे मशीन की अनिवार्यता महसूस की गयी थी।
इसके मद्देनजर श्री सागर की पहल पर सिडनी के सदस्यों ने इस एक्स-रे मशीन को उपलब्ध कराया है। शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य प्रबंधक अनवर आलम की देखरेख में इसे इन्स्टाल किया गया। आज के इस कठिन दौर में कोरोना संक्रमण और संक्रमण के कारणों से शरीर के महत्वपूर्ण अंगों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की जांच इस पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन से लोगों के पहुंच तक जाकर आसानी से होगी।
मौके पर डीएम ने कहा कि अपर पुलिस महानिदेशक डॉ करुणा सागर जी जहानाबाद जिले के प्रति जिस करुणा का परिचय देते हैं, वह अनुकरणीय है। कोरोना संक्रमण के दौरान पिछले वर्ष एवं इस वर्ष भी उन्होंने अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया। मैं तहेदिल से उन्हें साधुवाद देता हूं।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कोरोना के जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से इस पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन की मांग की। इसके आलोक में अपर पुलिस महानिदेशक की पहल पर संस्था द्वारा यह एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से जिले के हर सक्षम लोग मदद के लिए अगर आगे आएं, तो कोरोना की इस जंग को हम जल्दी ही जीत लेंगे।
इधर मोबाइल के माध्यम से अपर पुलिस महानिदेशक डॉ॰ करुणा सागर ने कहा कि जब मानव जीवन घोर संकट में है, तो हर सक्षम लोगों को दिल से हाथ बंटाना होगा। ऐसा करके ही हम ऐसे कठिन दौर में मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल अवश्य विजयी होंगे।