उत्तर प्रदेश

मुरादनगर काण्डकी जांच करेगी एसआईटी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद की दुर्घटना की जांच एसआईटी से कराएजाने के निर्देश दिये हैं। गौर हो कि मुरादनगर श्मशान घाट हादसा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी (डीएम) को घोटाले की जानकारी दी गयी थी। इसके बावजूद जिलाधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्लेखनीय है कि मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिरने से 25 लोगों की मौत मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिये हैं. माना जा रहा है कि कमिश्नर और गाजियाबाद के डीएम समेत कई बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। सीएम योगी ने कहा कि मुरादनगर की घटना अफसरों की लापरवाही का परिणाम है. वहीं, मुरादनगर श्मशान घाट का निर्माण करने वाला ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, रविवार को मुरादनगर की श्मशान घाट का लेंटर गिरने से 25 लोगों की मौत हो गयी थी। हादसे के बाद श्मशान घाट के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने की बात सामने आयी है. श्मशान घाट की गैलरी का निर्माण लगभग 2 महीने पहले ही पूरा हुआ था और लेंटर 15 दिन पहले ही खुला था. इसके लिए 55 लाख रुपये का ठेका दिया गया था।