चंदौली। देश में कोविड.19 के प्रसार के प्रबन्धन के लिए अब कोविड ग्रामीण स्तर पर केयर सेंटर, हैल्थ सेंटर और हॉस्पिटल बनाए जाएंगे जो पूर्णतया कोविड समर्पित होंगे। शुरुआत में कोविड के ज्यादातर केस शहरों में देखने को मिल रहे थे लेकिन धीरे धीरे इसका ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में भी प्रसार देखा जा रहा है। शहरी ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में कोविड-19 मामलों के बड़े प्रसार के साथ यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि इन क्षेत्रों में कोविड आधारित सेवाएं और प्राथमिक स्तर की स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी द्विवेदी ने कहा कि इसीलिए अब ग्रामीण स्तर पर कोविड केयर सेंटर, हैल्थ सेंटर और हॉस्पिटल बनाने की योजना बनाई जा रही है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर बी शरण सर ने बताया कि वर्तमान में ग्रामीण स्तर पर फ्रंटलाइन वर्कर के द्वारा सर्दी जुकाम, खांसी, बुखार इत्यादि लक्षण मिलने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा रही है जहां उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है। किट के साथ दिए जा रहे पर्चे में दवाइयों के सेवन का तरीका व दिन लिखा हुआ है ताकि लोगों को दवा के सेवन में कोई दिक्कत न हो। मेडिकल किट के साथ लक्षणयुक्त व्यक्ति को कोविड की जांच के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच भी करायी जा रही है। इन कोविड केयर सेंटर पर 24 घंटे पर्याप्त ऑक्सिजन उपलब्धता के साथ एक बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी होनी चाहिए जिससे कि आवश्यकता पडऩे पर गंभीर मरीजों को उचित उपचार के लिए किसी दूसरे उच्च स्वास्थ्य केंद्र पर रिडऱ के लिए प्रयोग में लाया जा सके। जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक डीसीपीएम सुधीर राय ने बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ एएएनएम कार्यकर्ता आदि को कोविड केयर सेंटर का नोडल नियुक्त किया जाएगा। वही आशा/आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इनका सहयोग करेंगी। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता समिति वीएचएनएससी और शहरी क्षेत्र में महिला आरोग्य समिति के द्वारा इन केन्द्रों का सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
Related Articles
चन्दौली I भारतीय संस्कृति की रक्षा युवाओं के हाथ:सूर्यमुनि
Posted on Author Aj Chandauli
Post Views: 711
चंदौली। बिना ठोस कारण के निरस्त ना करें ऋण आवेदन:डीएम
Posted on Author Aj Chandauli
Post Views: 490 चंदौली। चलो चंदौली अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय ऋण मेले का शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र में जिलाधिकारी ईशा दुहन द्वारा फीता काटकर किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर इस ऋण मेले का आयोजन छह दिसम्बर तक चलेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों द्वारा वित्त पोषित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों […]
चंदौली।ज्योति के चयन पर परिजनों में हर्ष
Posted on Author Aj Chandauli
Post Views: 495 चंदौली। क्षेत्र के ककरैत ग्राम निवासी किसान परिवार की होनहार बीटिया ज्योति राय का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सम्मिलित राज्य अभियन्त्रण सेवा 2019 परीक्षा हाऊसिंग एंड अर्बन विभाग में चयन होने पर परिजनों में हर्ष व्याप्त है। परिवार मे ज्योति के बड़े भाई रामेन्द्र राय आईईएस हैं जो मुंबई सेन्ट्रल […]