खेल

खिलाडिय़ोंको २१ तक रिटेन कर सकती हैं टीमें


आईपीएल-२०२१
नयी दिल्ली (एजेन्सियां)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन बृजेश पटेल ने गुरुवार को कहा कि इस टी-२० लीग की संचालन परिषद ने फैसला किया है कि आठ फ्रेंचाइजियों को २१ जनवरी तक रिटेन किए जाने वाले खिलाडिय़ों के नाम सौंपने की स्वीकृति होगी। पटेल और आईपीएल संचालन परिषद के सदस्यों ने इस हफ्ते आनलाइन बैठक की जिसमें अगले आईपीएल की योजना और तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज पटेल ने बताया कि नीलामी की तारीख अभी तय नहीं की गयी है। २१ जनवरी तक खिलाडिय़ों को रिटेन किया जा सकेगा और फ्रेंंचाइजियों के लिए ट्रेडिंग विंडो चार फरवरी को बंद होगी। उम्मीद है कि खिलाडिय़ों की नीलामी फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में होगी। आठ आईपीएल टीमों के पास खिलाडिय़ों को खरीदने के लिए ८५ करोड़ की राशि होगी और पटेल ने कहा कि २०२१ की नीलामी के लिए बजट राशि में इजाफा नहीं होगा। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के पास पिछली नीलामी के बाद सिर्फ १५ लाख रुपये की राशि बची थी और उम्मीद की जा रही है कि वे केदार जाधव और पीयूष चावला के रूप में कम से कम दो महंगे खिलाडिय़ों को रिलीज करके अपने बजट में इजाफा करेंगे। मुंबई इंडियन्स के संभवत: अपने सभी बड़े खिलाडिय़ों को रिटेन करने की जरूरत है क्योंकि उसका संयोजन अच्छा है। टीम हालांकि अपने एक करोड़ ९५ लाख रुपये के बजट में इजाफे के लिए कुछ खिलाडिय़ों को रिलीज कर सकती है। राजस्थान रायल्स के पास सर्वाधिक १४ करोड़ ७५ लाख रुपये होंगे जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम १० करोड़ १० लाख रुपये की राशि के साथ नीलामी में उतरेगी। दिल्ली कैपिटल्स के पास नौ करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास आठ करोड़ ५० लाख और रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के पास छह करोड़ ४० लाख रुपये की राशि होगी। पता चला है कि संचालन परिषद ने एक महीने इंतजार का फैसला किया है और इसके बाद ही फैसला किया जायेगा कि आईपीएल-१४ का आयोजन भारत में होगा या नहीं। बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि बीसीसीआई एक हफ्ते इंतजार करके देखा कि भारत में कोविड-१९ से जुड़ी स्थित कैसी है और इसके बाद ही कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा। सभी चाहते हैं कि इसका आयोजन भारत में हो लेकिन फैसला करने से पहले हमें कुछ और समय इंतजार करना होगा।