पटना

बिहार में ब्लैक फंगस के 90 नए मरीज मिले


पटना (आससे)। सोमवार को ब्लैक फंगस के 90 नये मरीज मिले। इनमें 20 को भर्ती करना पड़ा। इस तरह राज्य में ब्लैक फंगस के कुल मरीजों की संख्या 297 हो गई है। आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के 30 से ज्यादा मरीज ओपीडी में आए। उनमें 25 को जांच के बाद जरूरी सलाह देकर भेज दिया गया। वहीं पांच को भर्ती कर लिया गया। इनमें से तीन कोरोना निगेटिव, जबकि दो पॉजिटिव मरीज हैं। अब फंगस वार्ड में भर्ती कुल मरीजों की संख्या 69 हो गई है।

रविवार शाम तक इनकी संख्या 64 थी। इनमें से 55 कोरोना निगेटिव हैं, जबकि 14 कोरोना पॉजिटिव। पटना एम्स की ओपीडी में सोमवार को 60 से अधिक ब्लैक फंगस के मरीज पहुंचे, जिनमें 15 गंभीर संक्रमित को भर्ती किया गया। इस तरह यहां भर्ती मरीजों की संख्या 62 हो गई हैं। यहां ब्लैक फंगस वार्ड में 50 बेड हैं, अतिरिक्त मरीजों को कोविड भर्ती किया जा रहा है। एम्स में सोमवार को पांच मरीजों का ऑपरेशन किया गया। यहां अब तक 25 मरीजों का ऑपरेशन किया जा चुका है।