पटना

जहानाबाद: जिले के 16 केंद्रों पर अयोजित होगी मैट्रिक की परीक्षा


परीक्षा को लेकर डीएम ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक

जहानाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गुरुवार से आयोजित होने वाले वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को लेकर संबंधित बैठक प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों के साथ किया गया। बैठक में डीएम ने बताया कि परीक्षा का आयोजन दो पालियों में प्रथम पाली में 16 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कदाचारमुक्त, स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु स्टैटिक दंडाधिकारी, स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी, गश्ती पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी पुलिस तथा सुपर जोनल दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सुपर जोनल एवं जोनल दंडाधिकारी अपने आवंटित परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सतत सम्पर्क में रहेंगे एवं आवश्यक समन्वय स्थापित करेंगे। साथ हीं स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से पहुॅच जाऐंगे तथा परीक्षा से संबंधित सभी तैयारी सुनिश्चित करेंगे।

सभी गश्ती दंडाधिकारी अपने-अपने केन्द्रों के आस-पास भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था संधारण करेंगे तथा परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू होने के आलोक 200 मीटर की परिधि के अंदर भीड़ नहीं लगने देंगे। साथ हीं सभी केन्द्राधीक्षको को निदेश दिया गया कि परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी  के पास आपत्तिजनक सामग्री अथवा मोबाईल, ब्लूटूथ पेजर आदि पाया गया तो संबंधित पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि छात्र-छात्राओं की पहचान गोपनीय रखने हेतु परीक्षोपरांत व्यवहृत उत्तर पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ के निर्धारित स्थान पर वार कोड स्टीकर चस्पा करने का कार्य प्रथम दिन की परीक्षा समाप्ति के दूसरे दिन जिले के बज्रगृह में संधारित किया जाएगा, जिसके लिए सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति परिचारी प्रवर, जहानाबाद द्वारा किया गया है, ताकि सुरक्षित वातावरण में बारकोडिंग का कार्य किया जा सके।  साथ हीं परीक्षा केन्द्रों पर मीडिया कर्मियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

जिला पदाधिकारी ने निदेशित किया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. के माध्यम से सतत निगरानी एवं अनुश्रवण किया जाएगा। उक्त ब्रिफिंग मे अपर समाहत्र्ता अरविंद मंडल, अपर पुलिस पदाधिकारी हरिशंकर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।