पटना

बिहार में कोरोना की रफ्तार पर लग रहा ब्रेक


सूबे में मिले 1785 नये मामले, स्वस्थ हुए  5362 मरीज 

(निज प्रतिनिधि)

पटना। बिहार मे कोरोना पर लगातार ब्रेक लगता जा रहा है। जिसके कारण  पटना मे भी कोरोना संक्रमण की संख्या की रफ्तार पहले से काफी कम हो गयी है। पिछले 24 घंटे में 92 हजार 173 सैंपल की कोरोना जांच की गई। जिसके बाद राज्य में कोरोना का संक्रमण दर 1.97 हो गया। जबकि एक दिन पूर्व राज्य में 2568 नए संक्रमित मिले थे और 1 लाख 22 हजार 126 सैंपल की जांच की गई थी। एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना का संक्रमण दर 2.10 प्रतिशत था। इस प्रकार पिछले 24 घंटे में कोरोना की जांच कम हुई और संक्रमितों की पहचान भी कम हुई। वहीं पिछले 24 घंटे में 5362 मरीज ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पटना में सर्वाधिक 238 नए संक्रमितों की पहचान की गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना के अलावे सिर्फ बेगूसराय में सौ से अधिक 129 नए संक्रमितों की पहचान की गई। विभाग के अनुसार चार जिलों में दस से भी कम नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। इनमें भोजपुर में 9, कैमूर 5, नवादा 6 और शेखपुरा में 7 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। अगर हम बात करे 32 जिलो की तो 10 मे 100 के बीच कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।

अररिया में 85, अरवल 12, औरंगाबाद 16, बांका 14, भागलपुर 37, बक्सर 13, दरभंगा 44, पूर्वी चंपारण 53, गया 23, गोपालगंज 98, जमुई 25, जहानाबाद 11, कटिहार 60, खगडिय़ा 42, किशनगंज 51, लखीसराय 12, मधेपुरा 31, मधुबनी 43, मुंगेर 23, मुजफ्फरपुर 78, नालंदा 98, पूर्णिया 57, रोहतास 23, सहरसा 47, समस्तीपुर 40, सारण 55, शिवहर 11, सीतामढ़ी 12, सीवान 45, सुपौल 76, वैशाली 68 और पश्चिमी चंपारण में 33 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई।